Uddhav Thackeray Takes Oath as Maharashtra CM | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-28 5,037

Shiv sena chief Uddhav Thackeray on Thursday evening took oath as the chief minister of Maharashtra at a ceremony at the sprawling Shivaji Park in Mumbai. The ceremony was attended by his cousin and MNS chief Raj Thackeray, DMK chief MK Stalin and party leader TR Baalu, Congress leader Ahmed Patel, NCP leader Praful Patel, and BJP leader and former chief minister Devendra Fadnavis, among others.

महाराष्ट्र में आखिरकार गुरुवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी हो गई। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली। मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। महाराष्‍ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की 'महा विकास अघाड़ी' के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव ठाकरे के साथ-साथ एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई , जयंत पाटिल, छगन भुजबल और बालासाहेब थोराट, नितिन राउत ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, NCP नेता सुप्रिया सुले, अजित पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ-साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे। समारोह में मुकेश अंबानी भी नजर आए।